25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार, PTI में रखते है नंबर दो कि हैसियत

Shah Mehmood Qureshi: पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री के गिरफ्तार होने की खबर पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Pakistan's former foreign minister Shah Mehmood Qureshi arrested


पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जियो न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने साइफर की चल रही जांच के सिलसिले में कुरैशी को हिरासत में लिया है। वहीं, उनकी पार्टी पीटीआई का आरोप है कि PTI को तोड़ने के लिए कार्यवाहक सरकार ऐसा कर रही है।

पार्टी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री के गिरफ्तार होने की खबर पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। पार्टी के द्वारा बताया गया है कि पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी को एक बार फिर अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है। पार्टी ने बताया कि पूर्व विदेश मंत्री को उस वक्त पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने हिरासत में ले लिया। जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आए थे।


कार्यवाहक सरकार पूर्ववर्ती सरकार का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है- PTI

पूर्व विदेश मंत्री और पार्टी के उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर PTI के महासचिव उमर अयूब खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं इस काम की कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं। उम्मीद थी कि फासीवाद पीडीएम सरकार के जाने के बाद अराजकता का शासन समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यवाहक सरकार अपने पूर्ववर्ती फासीवादी सरकार के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है।

ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यक मंत्रालय के स्कॉलरशीप स्कीम में 144 कोरड़ का फर्जीवाड़ा आया सामने, केंद्रीय मंत्री ने CBI को दिए जांच के आदेश