
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी हेराइन की एक बड़ी खेप बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है। अमृतसर पुलिस ने बताया है कि उसे एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक 15 किलो पाकिस्तानी हेरोइन लेकर आ रहा है। वह एक कार से जीटी रोड की तरफ आएगा। इसके बाद अमृतसर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान अमृतसर पुलिस ने जीटी रोड मोड़ गांव लहिरका के पास एक कार को जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगी। इसमें सवार एक युवक ने गाड़ी को वापस मोड़ लिया और वह तेजी से वापस जाने लगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तेजी से पीछा करते हुए युवक को दबोच लिया।
अमृतसर पुलिस ने इसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 15 किलो हेरोईन की खेप बरामद हुई। इसके बाद तस्कर से पूछताछ की गई। इसकी पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई है। अब पुलिस यह तलाश कर रही है कि हेरोइन की इतनी बड़ी खेप वह किसे देने जा रहा था।
पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन
अमृतसर पुलिस ने खुलासा किया है लवली का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है। ड्रोन के माध्यम से वह पाकिस्तान से ड्रग मंगवाता था। इसके बाद वह अमृतसर के रास्ते देश के कई इलाकों में सप्लाई करता था। अमृतसर पुलिस अब पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
Published on:
06 Sept 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
