राष्ट्रीय

‘नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे’, BPSC पेपर लीक मामले में Khan Sir ने दिया बड़ा बयान

BPSC Re Exam: खान सर ने कहा हमें फिर पता चला कि गायब पेपर को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया। जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया। जिस कारण 3 गुना परिणाम आए।

2 min read
Feb 13, 2025

BPSC Re Exam: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने बड़ा बयान दिया है। खान सर ने कहा कि दो महीने से हम जिस सबूत को खोज रहे थे। वह सबूत हमारे हाथ लग गए है। 13 दिसंबर को परीक्षा हुई थी आज 13 फरवरी है और हमारे हाथ ये सबूत लग गया है। इसके बाद हम निश्चित रूप हाईकोर्ट में जीतेंगे। आयोग जिस चीज को छिपा रहा था उससे पर्दा हट गया है।

नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर हुए गायब

खान सर ने आगे कहा कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा हुई थी। तीन सेट में प्रश्नपत्र बनाए जाते है, यदि एक लीक हो जाए तो बाकी हम यूज कर सके। नियम कहता है कि बचे हुए प्रश्न पत्र को अपने-अपने जिले के ट्रेजरी में जमा करें। जब हमने दो महीने तक जांच की तो पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब हुए थे। 

‘गायब पेपर को बापू परीक्षा केंद्र पर दिया’

खान सर ने कहा कि हमें फिर पता चला कि गायब पेपर को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया। जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया। जिस कारण 3 गुना परिणाम आए।

ED या CBI से जांच कराने की मांग

इससे पहले खान सर ने बीपीएससी पेपर लीक मामले की ईडी या सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने की मांग जायज है। इस मामले की सरकार को ईडी या सीबीआई से जांच करानी चाहिए। 4.5 लाख छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा को दोबारा कराए जाने की जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा 2024 आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। छात्रों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली की गई है। हालांकि परीक्षा से पहले ही 6 दिसंबर को एग्जाम को लेकर विवाद शुरू हो गया था। यह विवाद परीक्षा के सामान्यीकरण को लेकर हुआ था।

Published on:
13 Feb 2025 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर