7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parliament Adjourned: विपक्षी सांसदों का जोरदार विरोध प्रदर्शन, संसद की कार्यवाही 2 दिसंबर तक स्थगित

Parliament Adjourned: विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच संसद की कार्यवाही 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Parliament adjourned till Dec 2 as Opposition MPs continue protests

Parliament adjourned till Dec 2 as Opposition MPs continue protests

Parliament Adjourned: लगातार चौथे दिन दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच आज यानी शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को संसद की कार्यवाही 2 दिसंबर (सोमवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिससे कोई खास कामकाज नहीं हो सका। अडानी मुद्दे, मणिपुर और संभल में हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही संसद की कार्यवाही ठप है।

इसकी सराहना नहीं की जा सकती- जगदीप धनखड़


सबसे पहले राज्यसभा को स्थगित किया गया, जिस पर राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, 'यह कार्रवाई जनता केंद्रित नहीं है। इसकी सराहना नहीं की जा सकती। हम हंसी का पात्र बन गए हैं और संसद में व्यवधान लोगों को नापसंद है। हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं। नियम 267 को व्यवधान के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।" सभापति ने सदन के सामान्य कामकाज में व्यवधान पर अपनी गहरी पीड़ा और गहरा खेद व्यक्त किया।

सरकार क्यों नहीं कर रही स्थगन का विरोध- जयराम रमेश


विपक्षी सदस्य लगातार अडानी मुद्दे, संभल हिंसा और मणिपुर की स्थिति पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं और संसद में नारे लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला किया और X पर पोस्ट कर लिखा, 'बड़ा रहस्य यह है कि सरकार स्थगन का विरोध क्यों नहीं कर रही है। मोदानी मुद्दे पर संसद में एक और दिन की कार्यवाही विफल रही। आज दोनों सदनों की कार्यवाही कुछ ही मिनटों के बाद स्थगित हो गई। बड़ा रहस्य यह है कि सरकार स्थगन का विरोध क्यों नहीं कर रही है। इसके विपरीत, सरकार मोदीनी पर भारतीय दलों की आक्रामकता को बढ़ावा दे रही है। खासकर मणिपुर, संभल और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर। स्पष्ट रूप से इसके पास रक्षात्मक और क्षमाप्रार्थी होने के लिए बहुत कुछ है।