7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे को लेकर राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

Parliament Monsoon Session 2023 Live Updates : संसद का मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। सरकार की सत्र में 31 विधेयकों को पेश करने की तैयारी है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि संसद का मानसून सत्र आरंभ होने के साथ ही विपक्षी गठबंधन मणिपुर हिंसा पर सरकार से जवाब मांगेगा। हालांकि सरकार ने मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा पर कल ही सहमति जता दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
parliament_monsoon_session_.jpg

July 20, 2023 2:15 PM

मणिपुर मुद्दे को लेकर राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

आज से मानसून सत्र की शुरुआत हुई। मणिपुर से वायरल हुए वीडियो पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। सरकार द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा करने की सहमति जताने के बाद भी संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ। जिस कारण कल यानी शुक्रवार तक के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।

20 July, 2023 12:40 IST

सरकार तैयार, विपक्ष ही नहीं चाहता चर्चा- पीयूष गोयल

राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा, विपक्ष मन बनाकर आया है कि सदन चलने नहीं देना है। जब सरकार ने कह दिया कि मणिपुर की घटना पर चर्चा करने को तैयार हैं, उसके बावजूद विपक्ष का सदन को चलने न देना ठीक नहीं है।

20 July, 2023 12:20 IST

राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा स्थगित

हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। अब दो बजे कार्यवाही शुरू होगी।

20 July, 2023 12:15 IST

मणिपुर में मानवता मर गई है- मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में मणिपुर की घटना पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने पीएम मोदी से संसद के अंदर बयान की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मणिपुर में मानवता मर गई है।

संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने बैठक की, जिसमें तय हुआ और विपक्ष ने मणिपुर की घटना पर संसद के अंदर प्रधानमंत्री से बयान की मांग की।