
राज्यसभा में बहस के बीच सभापति जगदीश धनखड़
Parliament monsoon session संसद के मानसून सत्र में हंगामे का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को मानसून सत्र के 11वें दिन भी मणिपुर हिंसा के मसले पर खूब गहमागहमी रही। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला लगातार दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। इधर राज्यसभा में सभापति जगदीश धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई। बहस के बीच जगदीप धनखड़ ने यहां तक कहा कि मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आप गुस्सा तो करते हैं भले जाहिर नहीं करते। बहस और विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से नहीं चल रही है।
धनखड़ ने क्यों कहा- मैं 45 साल से शादीशुदा, गुस्सा नहीं करता
दरअसर गुरुवार को भी कई विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की। इसके लिए उन्होंने नोटिस भी दिया। जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो इसी मुद्दे पर जोर देते हुए नेता विपक्ष खरगे ने कहा कि इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभापति से कहा कल शायद आप गुस्सा हो गए थे। इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मैं 45 सालों से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता। वकील के तौर पर भी हमें गुस्सा करने का अधिकार नहीं।
पीएम के बचाव पर बोले धनखड़- उन्हें बचाव की जरूरत नहीं
धनखड़ के जवाब में खरगे ने कहा, आप भले जाहिर न करें लेकिन अंदर से गुस्सा करते हैं। इसके बाद खरगे ने आरोप लगाते कहा, आप पीएम का बचाव कर रहे हैं! खरगे के इस बयान पर धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा, पीएम को किसी बचाव की जरूरत नहीं है। उनकी वैश्विक पहचान है। सोचिए कि अमरीकी सांसद में उनका संबोधन सुनकर देश के आम लोगों को कितना गर्व होता है। 30 सालों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है।
नेताओं ने मुलाकात कर स्पीकर को मनाया
इस मुलाकात के दौरान सभी नेताओं ने एक सुर में सदन को मर्यादा और चेयर का सम्मान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी से सदन की करवाई सुचारू रूप से चलाने के लिया कहा। सूत्रों के मुताबिक दोपहर दो बजे से लोकसभा अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे और सदन की करवाई का संचालन करेंगे।
Published on:
03 Aug 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
