13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा

Parliament security: संसद की सुरक्षा के सेंघ के मामले में पांचवें आरोपी और घटना का मास्टरमाइंड ललित ने सरेंडर कर दिया है। जिससे पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि घटना को अंजाम देने के लिए घुसपैठियों ने दो प्लान तैयार किए थे।      

less than 1 minute read
Google source verification
parliament security breach mastermind lailit jha

लोकसभा में घुसपैठ के मामले में अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की पूछताछ में एक एक राज खुलकर सामने आ रहे हैं। गुरुवार को इस मामले का मास्टरमाइंड ललित झा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिससे पुलिस ने पूछताछ की है। इस दौरान ललित ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार संसद में घुसपैठ के लिए उसने 2 प्लान तैयार किए थे। उसका मकसद 13 दिसंबर को किसी तरह संसद के अंदर घुसने का था, जिसमें वह कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में ललित ने आगे बताया कि अगर संसद में घुसने का प्लान ए किसी वजह से फेल हो जाता तो, प्लान बी के तहत महेश और कैलाश सदन के बाहर मीडिया के सामने कलरफुल कनस्तर के साथ नारेबाजी करते।

साथियों के मोबाइल लेकर संसद से भागा था ललित

सामने आई जानकारी के अनुसार,ललित झा ने अपने प्लान को अंजाम देने से ठीक पहले चार अन्य आरोपियों के मोबाइल लेकर संसद से भाग निकला था। झा ने संसद के बाहर अमोल और नीलम के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी को अपने फोन में रिकॉर्ड किया था और पश्चिम बंगाल में एक एनजीओ (सामोवादी सुभाष) से जुड़े हुए नीलक्खा आइच नाम के एक शख्स को शेयर किया
यह भी पढ़ें: भाजपा MP प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, घुसपैठियों को पास दिलाने का लग रहा आरोप