
New parliament building
parliament special session 023: [typography_font:12pt;" >सोमवार को पुराने संसद भवन में विशेष सत्र की आखिरी कार्यवाही हुई। पीएम मोदी में ने लोकसभा में लगभग 50 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने संसद के 75 सालों की यात्रा को याद किया। इसके अलवा उन्होंने चंद्रयान 3, जी 20 शिखर सम्मेलन समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। पीएम मोदी संसद में बिताए अपने पलों को याद कर भावुक हुए। मंगलवार को विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। आइए जानते हैं किस नेता को किस नंबर का कमरा अलॉट किया गया है।
इन नेताओं को मिली ग्राउंड फ्लोर पर जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के प्रधानमंत्री का दफ्तर ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर पीएम दफ्तर के आसपास अन्य 11 मंत्रियों के कार्यालय होंगे। इनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मुंडा और नरेंद्र सिंह तोमर के नाम शामिल हैं।
1. राजनाथ सिंह, कमरा नंबर 34
2.अमित शाह, कमरा नंबर 33
3.सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कमरा नंबर 31
4.राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल, कमरा नंबर 30
5.निर्मला सीतारमन, कमरा नंबर 12
6.एस जयशंकर, कमरा नंबर 10
7.स्मृति ईरानी, कमरा नंबर 08
8.धर्मेंद्र प्रधान, कमरा नंबर 41
9.अश्वनी वैष्णव, कमरा नंबर 17
10.नरेंद्र सिंह तोमर, कमरा नंबर 11
11.अर्जुन मुंडा, कमरा नंबर 09
विधि -विधान से पूजा के साथ नए भवन का शुभारंभ
संसद के नए भवन में मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। 19 सितंबर को नए संसद भवन में संसद सत्र की बैठक होगी और 20 सितंबर से नए भवन में नियमित संसदीय काम-काज शुरू होगा। इससे पहले नई पार्लियामेंट बिल्डिंग की विधि - विधान सहित पूजा की जाएगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अपने भाषण में की नेहरू, शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ
Updated on:
19 Sept 2023 08:03 am
Published on:
19 Sept 2023 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
