
PM Modi Speech in Parliament
parliament special session 023: [typography_font:12pt;" >सोमवार को संसद के विशेष सत्र का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चंद्रयान 3 और जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पूरे देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ की।
[typography_font:14pt]बिताए पलों को याद कर पीएम हुए भावुक
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी संसद में बिताए पलों को याद कर भावुक भी हुए। उन्होंने नम आंखों से कहा, “ इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।"
[typography_font:14pt;" >संसद पर हमला हमारी जीवित आत्मा पर हमला था: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में साल 2001 में हुए संसद पर आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ जब आतंकी(संसद भवन पर) हमला हुआ यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं।”
यह भी पढ़ें: पुराने भवन में बिताए पलों को याद कर भावुक हुए PM मोदी, बोले- ‘यादों से भरा हुआ है मन’
Updated on:
18 Sept 2023 01:16 pm
Published on:
18 Sept 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
