23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सीना चौड़ा करके चीन पर चर्चा करने के लिए तैयार’, संसद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Parliament special session: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन मुद्दे पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से कहा, ''पूरी हिम्मत है...चीन पर भी...मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं।

less than 1 minute read
Google source verification
Parliament special session 2023

Parliament special session 2023

parliament special session 023: संसद में विशेष सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। संदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल के पक्ष में वोट करने वाले सभी सांसदों को धन्यवाद दिया। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए चीन मुद्दों पर भी अपना जवाब दिया।

चंद्रयान 3 की सफलता निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि

उन्होंने अपने संबोधन में चंद्रयान 3 की सफलता भी जिक्र करते हुए कहा, “चंद्रयान-3 की सफलता हमारे लिए निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एक तरफ दुनिया के अधिकांश विकसित देश हैं, जो हमसे कहीं अधिक संसाधन-संपन्न होते हुए भी चांद पर पहुंचने के लिए अब भी प्रयासरत हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम बेहद सीमित संसाधनों से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले देश बन गए हैं। मैं सबसे पहले ISRO के वैज्ञानिक और व्यापक भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”... सरकार हीनहीं बल्कि पूरे देश को वैज्ञानिकों पर गर्व है।”

पीएम मोदी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया

इससे पहले लोकसभा में प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि मैं आज आपके माध्यम से इस बहुत महत्वपूर्ण निर्णय में विश्वास पैदा करने के लिए धन्यवाद करता हूं। देश को नई ऊंचाइयों में ले जाने वाली शक्ति के रूप में उभरेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस पवित्र काम को करने के लिए आप सब ने सार्थक योगदान दिया है। आदरपूर्वक अभिनंदन करने के लिए खड़ा हुआ हूं।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन था NIA का मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर सुखदूल सिंह ? जिसकी कनाडा में सरेआम कर दी गई हत्या