25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में बत्ती हुई गुल तो यात्रियों ने TTE को किया टॉयलेट में बंद, जानिए कहां का है मामला

Suhaildev Express: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से यूपी के गाजीपुर तक चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस की है। जहां शुक्रवार शाम को जैसे ही ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से निकली ट्रेन के दो कोच में बत्ती गुल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
 Passengers locked TTE in the toilet when the train went off

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार रेलवे को लेकर चाहे लाख अपनी पीठ थपथपा ले। लेकिन आए दिन रेलवे से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से यूपी के गाजीपुर तक चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस की है। जहां शुक्रवार शाम को जैसे ही ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से निकली ट्रेन के दो कोच में बत्ती गुल हो गई। जिससे यात्री परेशान हो गए और उन्होंने अपना सारा गुस्सा टीटीई पर निकाल दिया। ट्रेन के दो कोच में पावर फेल होने के चलते बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने टीटीई को शौचालय में बंद कर दिया।

आनंद विहार से गाजीपुर जा रही थी ट्रेन

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम सुहेलदेव एक्सप्रेस (22420) दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही थी। तभी सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के बी1 और बी2 कोच की लाइट चली गई और बिजली गुल होने से एसी ने भी काम करना बंद कर दिया।

टूंडला में ठीक हुई बिजली समस्या

ट्रेन को लगभग एक बजे टूंडला स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक रोका गया, जहां इंजीनियरों की एक टीम ने बिजली कटौती के कारण की जांच शुरू की और बी 1 कोच में समस्या को ठीक किया। इसके बाद बी2 कोच में भी बिजली वापस आ गई और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें: विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर बहस नहीं चाहता था, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से भागा- PM मोदी