13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक से भेजे गए पेमेंट ने खोली पोल, ढह गई जासूसों की लंका

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने दिल्ली में अपने उच्चायोग की वीजा डेस्क पर तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को भारत में जासूसों को एक्टिव करने का निर्देश दिया था।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 04, 2025

नई दिल्ली/चंडीगढ़. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जासूसी के आरोप में अब तक अलग-अलग राज्यों से 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। संदिग्ध जासूसों पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर पहले से थी। इन जासूसों से जानकारी लेने के बाद पेमेंट के तौर पर पाकिस्तान से ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, हवाला, यूपीआइ और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए 20 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक भेजे गए तो सारा लेन-देन सुरक्षा एजेंसियों के इंटरसेप्शन में आ गया। इसके बाद एक-एक कर भेदिए शिकंजे में आते गए।

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने दिल्ली में अपने उच्चायोग की वीजा डेस्क पर तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को भारत में जासूसों को एक्टिव करने का निर्देश दिया था। पाकिस्तान के पीआइओ (पाक खुफिया ऑपरेटिव) ने जासूसों से सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से भारतीय सैन्य ठिकानों, सेना के मूवमेंट्स, सैन्य बेस, एयरबेस की संवेदनशील जानकारियां मंगाना तेज कर दिया था। जासूसों से संपर्क के लिए इन्होंने अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप का सहारा लिया।

सोशल मीडिया अकाउंट रडार पर

सीजफायर के बाद ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट और फोन नंबर भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर थे, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार एक्टिव थे और पीआइओ के संपर्क में थे। पाकिस्तान से हुए ट्रांजेक्शंस की पड़ताल के दौरान ही ज्योति मल्होत्रा, अरमान, देवेंद्र सिंह ढिल्लों, मोहम्मद मुर्तजा अली, सुखप्रीत सिंह, करनबीर सिंह, नोमान इलाही, हारून, तुफैल, सुखदेव सिंह गोहिल, शहजाद, मोतीराम जाट, कासिम और यूट्यूबर जसबीर सिंह की जानकारी मिली।

खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह

देशभर में फैले संदिग्ध जासूसों के बारे में खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी। जासूस अंडरग्राउंड न हो जाए, इसलिए राज्यों की पुलिस को फौरन इन पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। राज्यों की पुलिस आरोपी जासूसों की गिरफ्तारी से पहले सबूत जुटाने के लिए जांच करती, उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसों की लोकेशन और पाकिस्तान में की गई बातचीत का आइपी एड्रेस उन्हें मुहैया करवा दिया।

पाक से सीधे फोन आने के बाद धरपकड़ शुरू

जांच में पता चला कि सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पीआइओ भारतीय सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे, जिसका आइपी एड्रेस चाणक्यपुरी (दिल्ली) का आता था। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों ने पाकिस्तान से ही अपने जासूसों को फोन करना शुरू कर दिया था। इसी कारण उसका जासूसी नेटवर्क भरतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया और धरपकड़ शुरू हो गई।

एक और जासूस यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति के साथ गया था पाकिस्तान

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने मोहाली से जसबीर सिंह नाम के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा के हिसार से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में था। ज्योति से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था। ज्योति की तरह वह भी दानिश के बुलावे पर दिल्ली में पाक दूतावास में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि ज्योति के जरिए ही जसबीर पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी दानिश के संपर्क में आया था। वह पाकिस्तान के कई खुफिया अफसरों समेत वहां के करीब 150 लोगों के संपर्क में था। ज्योति और जसबीर एक साथ ब्लॉगर के रूप में पाकिस्तान गए थे। आरोप है कि ज्योति की तरह पंजाब के रूपनगर के महालन गांव के निवासी जसबीर ने भी भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ शेयर कीं। शुरुआती जांच में पुलिस को जसबीर के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कुछ लोगों के नंबर भी मिले हैं, जो उसने अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसने काफी कंटेंट डिलीट कर दिया था, जिसे एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग