22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paytm CEO Arrest: पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने DCP की गाड़ी ठोकी, गिरफ़्तारी के बाद मिली जमानत

Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा को DCP की कार को टक्कर मारना भारी पद गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया था अब उन्हें जमानत मिल गई है।    

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 13, 2022

Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma arrested and released on bail for rash driving

Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma arrested and released on bail for rash driving

Paytm के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा को अपनी ड्राइविंग के चक्कर में जेल का चक्कर काटना पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाड़ी ठोकने के आरोप में गिरफ्तार किया था और अब उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ये मामला 22 फरवरी का है जब उन्हें DCP बेनिता मैरी जैकर के वाहन को विजय शेखर शर्मा की जगुआर लैंड रोवर ने टक्कर मारा था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उन्हें बेल मिल गई है।

दरअसल, साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर की कार को उनका ड्राइवर और ऑपरेटर पेट्रोल डलवाने के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान मदर इंटरनेशनल स्कूल के बाहर हल्का ट्रैफिक था क्योंकि स्कूली बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान विजय शेखर शर्मा की जगुआर लैंड रोवर ने पीछे से टक्कर मारी और वहाँ से फरार हो गई। उस समय डीसीपी के कार कांस्टेबल दीपक ही कार चला रहे थे। इसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना डीसीपी को दी और गाड़ी का नंबर भी दिया।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट डिपार्ट्मन्ट की मदद ली और गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगवाया। जानकारी में सामने आया कि ये गाड़ी गुड़गांव की प्राइवेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस के हाथ विजय शेखर तक पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़े - आखिर Paytm के शेयर लगातार क्यों गिर रहे हैं? गिरते प्रदर्शन से निवेशकों में चिंता

इसके बाद विजय शेखर मालवीय नगर थाने बुलाया गया। यहाँ उनपर आईपीसी की धारा 279 (जल्दबाजी और लापरवाही से वाहन चलाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि इस घटना में डीसीपी की कार डैमेज हुई थी, परंतु गाड़ी बैठे ड्राइवर ऑपरेटर को चोट नहीं आई थी। दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा के अनुसार चूंकि जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था इस कारण विजय शेखर शर्मा को थाने से ही जमानत दे दी गई थी।