27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहारः फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल मामला में एनआईए ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Phulwari Sharif terror module case: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में आतंकी मॉड्यूल को ट्रेनिंग दी जा रही थी। पिछले साल मामले का सच सामने आने के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी है। अब एनआईए ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।  

2 min read
Google source verification
nia_raid_image.jpg

Phulwari Sharif terror module case: NIA arrests one more accused

Phulwari Sharif Terror Module Case: प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA)की नकेल जारी है। बीते दिनों एनआईए ने पीएफआई से जुड़े 6 लोगों को बिहार से जबकि एक को भोपाल से गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एनआईए ने बिहार से एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के मामले में बिहार के मोतिहारी जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इरशाद उर्फ बेलाल के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि उसे जितौरा गांव से पकड़ा गया, बाद में मुजफ्फरपुर जिले के परसौनी गांव में एक ठिकाने से लोहे की दो तलवारें और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का एक बैनर भी बरामद किया गया।


फुलवारी शरीफ में आयोजित कैंप में लिया था हिस्सा

एनआईए ने कहा कि मामले में सातवें आरोपी इरशाद को सांप्रदायिक नफरत और दुश्मनी फैलाने के लिए पीएफआई की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया। इरशाद ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में अहमद पैलेस में शारीरिक शिक्षा की आड़ में आयोजित प्रशिक्षण कक्षाओं में भाग लिया था। एनआईए ने बताया कि फुलवारी शरीफ में शारिरिक शिक्षा कैंप की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।


बीते दिनों गिरफ्तार हुए थे 6 लोग


वह पीएफआई के प्रशिक्षण केंद्रों और गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ था। पीएफआई की गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से जुड़े इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में 12 जुलाई, 2022 को मामला दर्ज किया गया था और 10 दिन बाद मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी।


याकूब नामक एक और व्यक्ति अभी भी फरार

एक व्यक्ति याकूब अभी भी फरार है। उसने हाल ही में एक अपमानजनक और भड़काऊ फेसबुक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका उद्देश्य शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था। कई फेसबुक यूजर्स ने उस पोस्ट की आलोचना की। इससे पहले रविवार को एनआईए ने बिहार के मोतिहारी जिले में व्यापक तलाशी ली थी और दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें - NIA ने PFI के दो सदस्यों पर 5-5 लाख का इनाम किया घोषित, BJP नेता की हत्या का मामला