
Plane crashes in Amreli of Gujarat
विमान क्रैश (Plane Crash) होने के हादसों में कमी होने की जगह इजाफा ही होता जा रहा है। दुनियाभर में कहीं न कहीं विमान क्रैश होने के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोग विमान क्रैश होने के हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज, मंगलवार, 22 अप्रैल को भारत (India) में भी इस तरह का मामला सामने आया है। गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) में एक ट्रेनिंग सेंटर का प्राइवेट विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान धूं-धूं कर जलने लगा और कुछ ही देर में आग का गोला बन गया।
गुजरात के अमरेली में आज विमान क्रैश होने की वजह से उसमें सवार पायलट की मौत हो गई। विमान के क्रैश होकर जलने की वजह से पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पायलट का नाम अनिकेत महाजन बताया जा रहा है।
हादसे की सुचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया, लेकिन विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
Updated on:
22 Apr 2025 02:54 pm
Published on:
22 Apr 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
