scriptसवा साल में कम हुई पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग, फिर भी दुनिया के 13 दिग्गजों से आगे | PM Modi approval rating down by 14% in 16 months, still ahead of 13 global leaders with 70% score | Patrika News

सवा साल में कम हुई पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग, फिर भी दुनिया के 13 दिग्गजों से आगे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 04, 2021 11:46:41 pm

PM Modi approval rating: भारत में महामारी फैलने के ठीक बाद मई 2020 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 प्रतिशत के चरम पर थी, जो अब 14 फीसदी कम होकर 70 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि अभी भी यह दुनिया के दिग्गज नेताओं से भी ज्यादा है।

 PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। PM Modi approval rating: कोरोना महामारी के दौर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता दुनिया के 13 दिग्गज नेताओं से ज्यादा पाई गई है। हालांकि बीते करीब सवा साल में इसमें 14 फीसदी की कमी आई है। द मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है, जो कि 13 वैश्विक नेताओं में सबसे ज्यादा है।
2 सितंबर को अपडेट किए गए सर्वे में पीएम मोदी मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से आगे हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो आदि भी शामिल हैं।
हाल के दो महीनों में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग भी बढ़ी है। इससे पहले जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66% थी। वहीं, कोरोना की पहली लहर की शुरुआत यानी मई 2020 में यह 84 फीसदी थी, जो अब 14 फीसदी कम होकर 70 फीसदी पर आ गई है।
https://twitter.com/MorningConsult/status/1434160822767456262?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है वैश्विक नेताओं की तुलना में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग

नरेंद्र मोदी: 70%
लोपेज़ ओब्रेडोर: 64%
मारियो ड्रैगी: 63%
एंजेला मर्केल: 52%
जो बिडेन: 48%
स्कॉट मॉरिसन: 48%
जस्टिन ट्रूडो: 45%
बोरिस जॉनसन: 41%
जायर बोल्सोनारो: 39%
मून जे-इन: 38%
पेड्रो सांचेज़: 35%
इमानुएल मैक्रॉन: 34%
योशीहाइड सुगा: 25%
इतना ही नहीं पीएम मोदी की अस्वीकृति यानी डिसअप्रूवल रेटिंग भी लगभग 25 प्रतिशत तक गिर गई है, जो सूची में सबसे कम है। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्राफ ने दिखाया कि मई में पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग चरम पर पहुंच गई जब कोविड की दूसरी लहर ने देश को कड़ी टक्कर दी। अब जबकि महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच भी देश में कोविड की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग में कमी आई है।
भारत में महामारी फैलने के ठीक बाद मई 2020 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 प्रतिशत के चरम पर थी। मॉर्निंग कंसल्ट “+/- 1-3% के बीच त्रुटि के मार्जिन के साथ किसी दिए गए देश में सभी वयस्कों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज के आधार पर” अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग की गणना करता है। भारत पर डेटा के लिए लगभग 2,126 वयस्कों के ऑनलाइन साक्षात्कार का नमूना लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो