
PM Modi Speech In Bhopal: कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। राजधानी भोपाल में उन्होंने जंबूरी मैदान में बड़ी संख्या में आये बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा।अपने भाषण के दौरान पीएम ने संसद के विशेष सत्र के दौरान महिलाओं के लिए लायी गई नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पर भी बात की और कहा कि समूचे विपक्ष ने मजबूरी में बिल को पास किया वरना जो दल आज विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं, वो पिछले तीन दशक यानी 30 साल से महिला आरक्षण बिल का विरोध कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस राज्य को कांग्रेस से बचा कर रखना होगा।
मज़बूरी में किया बिल का समर्थन
भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर खूब गरजे और कहा 'विपक्षी दलों के घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। इनके गठबंधन के कई लोग पिछले 30 साल से बिल का विरोध कर रहे थे। पहले ये बिल फाड़ देते थे, स्पीकर पर हमला बोल देते थे। ये लोग बौखलाए हुए हैं, ये नया खेल करेंगें नारी ताकत को बांटने की कोशिश करेंगें। ये लोग बांटने की कोशिश करेंगें आप लोग को एक रहना है।'
सनातन को समाप्त करना चाहती है कांग्रेस
पीएम ने आगे कहा- कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरातस और सनातन को समाप्त करना चाहता है। ऐसे दलों से मध्य प्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा...कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, अब दिवालिया हुई और अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है...कांग्रेस का ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है...कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है
Published on:
25 Sept 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
