
PM Modi Becomes Worlds Most Popular Leader In Global Leader Approval Rating
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका अब भारत के साथ-साथ दुनिया में भी बज रहा है। क्या अमरीका क्या ब्रिटेन शीर्ष देशों के नेता भी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने टिक नहीं रहे हैं। ये साबित किया है अमरीका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने। जिसने दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर एक ताजा सर्वे किया। इस सर्वे के जरिए नेताओं की लोकप्रियता का पता लगाया गया है। इस सर्वे के नतीजे भी सामने आ गए हैं। इन नतीजों के मुताबिक इस लिस्ट में एक बार फिर पीएम मोदी टॉप पर हैं। इसमें मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 71 फीसदी है। खास बात यह है पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत तमाम बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
नवंबर में भी टॉप पर थे पीएम मोदी
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। खास बात यह है कि इससे पहले भी नवंबर 2021 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर थे। दरअसल मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में नेताओं की रेटिंग पर नजर रख रहा है।
यह भी पढ़ें - Azadi Ka Amrit Mahotsav में बोले पीएम मोदी- ये ज्ञान, शोध और इनोवेशन का वक्त
पीएम मोदी के बाद इस नेता को मिले सबसे ज्यादा वोट
रेटिंग लिस्ट में जहां पीएम मोदी 71फीसदी वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं। इन्हें 66 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रघि 60 फीसदी वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
इस सूची में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 48 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि जर्मनी के चासंलर ओलाफ स्कोल्ज़ो 44 फीसदी वोट के साथ टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रहे।
टॉप 5 में नहीं अमरीकी राष्ट्रपति
सर्वे के नतीजों के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन टॉप 5 में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे। उन्हें 43 फीसदी वोटों के साथ 6वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। जबकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी 43 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 41 प्रतिशत, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ 40 प्रतिशत, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन को 38 फीसदी, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 37 फीसदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को 34 प्रतिश और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन सबसे कम 26 फीसदी वोट ही हासिल कर सके।
यह भी पढ़ें - देश के वो 8 बड़े नेता जिनकी पहली पसंद राजनीति नहीं थी, जानिए पहले कहां किया था काम
बता दें कि अमरीकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट हर देश के वयस्कों के बीच सर्वे कर ये रैकिंग तैयार करती है। वर्तमान रेटिंग 13-19 जनवरी, 2022 के बीच एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं।
Published on:
21 Jan 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
