PM Modi Egypt Visit: तीन दिनों की अमरीका की राजकीय यात्रा समाप्त कर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजिप्ट जाएंगे। पीएम मोदी का इजिप्ट दौरा दो दिनों का है। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानिए इस दौरे की बड़ी बातें-
pm modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका यात्रा के बाद शनिवार 24 जून को इजिप्ट जाएंगे। पीएम मोदी का इजिप्ट दौरा दो दिनों का है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी इजिप्ट (मिस्त्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास है। पीएम मोदी पहली बार मिस्त्र जाएंगे। साथ ही वो इजिप्ट की 1000 साल पुरानी मस्जिद भी जाएंगे। वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे। पीएम मोदी इजिप्ट में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे। 25 जून को पीएम मोदी के इजिप्ट दौरे का अंतिम दिन होगा। यहां जानिए पीएम मोदी के इजिप्ट दौरे की बड़ी बातें-
काहिरा में भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे मोदी
पीएम मोदी 24 जून दोपहर को काहिरा में भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारतीय समुदायों और प्रमुख व्यक्तित्वों के साथ बातचीत भी होगी। पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हेलियोपोलिस कब्रिस्तान का दौरा भी करेंगे। उनकी मिस्र के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।
भारतीय राजदूत ने पीएम मोदी के दौरे पर क्या कहा
काहिरा में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने शुक्रवार को कहा कि भारत और मिस्र दो सबसे प्राचीन सभ्यताएं हैं और हमारे संबंध चार हजार साल से भी ज्यादा पुराने हैं। उन्होंने कहा कि सदियों से हमारे समुद्री संपर्क रहे हैं और हाल के वर्षों में, खासतौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद, संबंध और भी मजबूत हुए हैं।