16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस की घटना पर PM मोदी ने जताया दु: ख, बोले- हम पीड़ितों के संपर्क में हैं

PM Modi: सदन में अपनी बात खत्म करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे दुखद खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में अनेकों लोगों की दुःखद मृत्यु की जानकारी आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के हाथरस में हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुई इस घटना पर दु:ख वयक्त करने के साथ ही घायलों की मदद करने के का निर्देश दिया गया है। बता दें कि यूपी में हुए इस भयानक घटना में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के मौत की हो गई है।

राज्य सरकार को दिया गया निर्देश-प्रधानमंत्री

सदन में अपनी बात खत्म करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे दुखद खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में अनेकों लोगों की दुःखद मृत्यु की जानकारी आ रही है। जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। मैं इस सदन के माध्यम से सभी को ये भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी।