5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश में मची तबाही को लेकर पीएम मोदी और HM शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, नड्डा कल करेंगे राज्य का दौरा

PM Modi meeting on Himachal disaster: लगातार हो रही बारिश से हिमाचल भारी बाढ़ और भूस्खलन की त्रासदी झेल रहा है। आज पीएम मोदी और अमित शाह ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर हाई लेवल मीटिंग रखी,जिसमें बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा कल हिमाचल का दौरा भी करेंगे।

2 min read
Google source verification
हिमाचल प्रदेश में मची तबाही को लेकर पीएम मोदी और HM शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, नड्डा कल करेंगे राज्य का दौरा

हिमाचल प्रदेश में मची तबाही को लेकर पीएम मोदी और HM शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, नड्डा कल करेंगे राज्य का दौरा

PM Modi meeting on Himachal disaster: मानसून ख़त्म होने के बाद भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है, सैंकड़ों लोगों के घर तबाह हो गए हैं और सरकारी संपत्ति को भी खासा नुकसान हुआ है। इस बीच राज्य की आपदा के बाद बचाव कार्य कैसी चल रही इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल थे। मीटिंग के बाद फैसला हुआ कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में हुई भीषण तबाही का जाएजा लेने कल एक दिन के प्रवास पर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।


कल सुबह 9 बजे पहुंचेंगे पांवटा साहिब

लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में बड़ी संख्या में घर, विद्यालय और मंदिरों को नुकसान हुआ है। कल जेपी नड्डा शिमला में भारी बारिश के कारण हुए ध्वस्त प्राचीन शिव मंदिर स्थल का जायजा भी लेंगे और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर हो रहे कामों पर अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे। नड्डा कल सुबह 09:00 बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे।

हिमाचल में 3 दिन में 71 लोगों की गई जान

लगातार बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है। अब तक यहां बाढ़ के कारण 10 हजार की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। जबकि बारिश के कारण पिछले तीन दिनों में कम से कम 71 लोगों की जान जा चुकी है और 13 लोग की कोई खोजखबर नहीं है, उन्हें ढूंढा जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के काम को पहाड़ जैसी चुनौती करार दिया है।

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें, 24 अगस्त को ED ने बुलाया
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने दी 'INDIA' को नई टेंशन, एकता से गठबंधन से अलग राह