
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां सौंपी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और आवंटित करने के लिए बहुत जोर दिया जा रहा है।
4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी। इन परियोजनाओं को कुल 1,950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत किया। पिछले साल दिसंबर में त्रिपुरा में दो लाख लाभार्थियों इसी तरह के एक कार्यक्रम में मकान आवंटित किए गए थे।
Updated on:
12 May 2023 01:33 pm
Published on:
12 May 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
