31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने गुजरात को दी 4400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 19000 PMAY लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां सौंपी।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_sa.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां सौंपी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और आवंटित करने के लिए बहुत जोर दिया जा रहा है।


4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी। इन परियोजनाओं को कुल 1,950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत किया। पिछले साल दिसंबर में त्रिपुरा में दो लाख लाभार्थियों इसी तरह के एक कार्यक्रम में मकान आवंटित किए गए थे।