10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ram Mandir: अयोध्या से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, आवास पर जलाई राम ज्योति

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर राम ज्योति जलाई है। जिसके तस्वीरें भी सामने आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi lit ram jyoti

अयोध्या में आज राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। जिसके बाद हर तरफ दिवाली जैसा महौल बना हुआ है। लोग अपने घरों राम ज्योति प्रज्वलित कर रहे हैं और फटाखे जलाकर आतिशबाजी कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर राम ज्योति जलाई है। जिसके तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं। उन्होंने लोगों से भी अपने घरों में रामज्योति प्रज्वलित करने की अपील की है।


[typography_font:14pt;" >राम लला की आरती उतार बांटा प्रसाद

इससे पहले अयोध्या में पीएम मोदी मुख्य जयमान बनकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठा में शामिल हुए। अनुष्ठान खत्म होने के बाद उन्होंने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और लोगों को प्रसाद बांटा। कार्यक्रम के संपन्न होने तुरंत बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।

अयोध्या में जलाए गए 10 लाख दीपक

बता दें कि प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या 10 लाख दीयों की रोशनी से सज चुकी है। यह दृश्य मंत्रमुग्ध कर देना वाला है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर घरों, दुकानों, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों पर 'राम ज्योति' जलाई गई।
यह भी पढ़ें: राम आस्था हैं, राम आधार हैं…, 32 साल पुराना प्रण पूरा करने के बाद बोले पीएम मोदी