25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्वती कुंड में पूजा के बाद सेना के जवानों से मिले PM Modi, राज्य को देंगे अरबों की सौगात

PM Modi Uttarakhand visit: प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां वह आज राज्य को अरबों की सौगात देंगे।

2 min read
Google source verification
 PM Modi met army personnel after worship Parvati Kund during  visit

प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे और यहां पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की तथा आदिकैलाश के दर्शन करने के साथ ही गुंजी में सेना के जवानों से मुलाकात की। PM मोदी बरेली से सीधे चीन सीमा से सटे छोटे कैलाश (आदिकैलाश) पहुंचे। ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से वह पार्वती कुंड पहुंचे और शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना की। यहां मौजूद पुरोहितों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करायी।


PM मोदी ने पहने खास कपड़े

अपनी यात्रा के दौरान PM मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रं व्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है। प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है। पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने डमरू और शंख भी बजाया। पार्वती ताल के किनारे बैठ कर उन्होंने आदिकैलाश पर्वत के दर्शन किये।

ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से किया PM स्वागत किया

पार्वती ताल के किनारे बैठ कर उन्होंने आदिकैलाश पर्वत के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री उच्च हिमालयी क्षेत्र में चीन की सीमा से लगे गुंजी पहुंचे। उन्होंने गुंजी, नाभि, कुटी और बूंदी गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने यहां परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चीन सीमा पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी और सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मुलाकात की।

राज्य को देंगे अरबों की सौगात

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


CM धामी ने किया पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें: Delhi: गृहमंत्री से मिले चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश, बीजेपी और TDP में बढ़ रही नजदीकियां