8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी साल में दलितों को साधने की कोशिश, आज MP में 100 करोड़ के रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। जहां सागर जिले में वो कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।  

2 min read
Google source verification
आज MP में 100 करोड़ के रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

आज MP में 100 करोड़ के रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

pm modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे। एमपी के सागर जिले में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4000 करोड़ से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कोटा-बीना परियोजना की बात करें तो इसमें लगभग 2475 करोड रुपए अनुमानित लागत आएगी। ये परियोजना राजस्थान के कोटा और बारां के साथ एमपी के अशोकनगर, सागर और बीना से गुजरने वाली है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमि पूजन करेंगे। वहां 100 करोड़ से बनने वाली भव्य मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे।


पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा टाइट

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पीएम मोदी के साथ इन कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम मोदी के एमपी दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार पीएम मोदी शनिवार सुबह 11.50 मिनट पर दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान के लिए एमपी के लिए उड़ान भरेंगे।

PM मोदी के MP दौरे का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

- PM मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 11.50 बजे वायुसेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

- PM मोदी का दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन होगा।

- खजुराहो एयरपोर्ट से PM मोदी दोपहर 1.05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2.05 बजे बड़तूमा हैलीपेड पर आएंगे।

- जहां से वो कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे।

- इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।

- दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2.45 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेगे।

- PM मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेगे।




एमपी में इसी साल के अंत तक चुनाव

मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। अभी यहां शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। हालांकि संख्याबल के लिहाज से कांग्रेस भी यहां मजबूत है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस पूरे जोश में है। ऐसे में यहां भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला होना है।

चुनावी साल में दलितों को साधने की कोशिश

एमपी के चुनाव से बीजेपी दलितों को साधने की कोशिश में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सागर के मकरोनिया के पास बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे। संत रविदास दलितों के पूजनीय है।

उनके भव्य मंदिर के जरिए बीजेपी दलितों को अपने साथ करने की कोशिश में जुटी है। रविदास मंदिर के अलावा एमपी में इस समय सामाजिक समरसता यात्रा भी निकाली जा रही है। जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में बीजेपी को दलितों का कितना साथ मिलता है।

यह भी पढ़ें - 12 अगस्त को फिर एमपी आएंगे पीएम, गृहमंत्री शाह का दौरा अब 26 जुलाई को