31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi New Cabinet: स्मृति ईरानी ही नहीं इन 20 दिग्गज नेताओं को इस कैबिनेट में नहीं मिलेगी जगह! यहां देखें पूरी लिस्ट

PM Modi New Cabinet: बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए है, जो इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं हो सकते है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार 2.0 में इन दिगजों को बड़ी जिम्मेजारी दी गई थी।

2 min read
Google source verification

PM Modi New Cabinet: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे आयोजित एक सादे समारोह में मोदी के साथ 50 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें दो दर्जन कैबिनेट मंत्री होंगे, अन्य स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री हो सकते हैं। आज सुबह कई सांसदों को फोन किया गया है। इसके बाद पीएम आवास पर टी पार्टी की एक मीटिग रखी गई है। माना जा रहा है कि इस 'टी पार्टी' में मौजूद नेता आज शाम को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

मोदी सरकार 2.0 के वो दिग्गज मंत्री

सूत्रों के अनुसार, जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं गया है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए है, जो इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं हो सकते है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार 2.0 में इन दिगजों को बड़ी जिम्मेजारी दी गई थी। मीडिया में चल रही खबरों पर यकीन करें तो मोदी सरकार 2.0 के 20 दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिन मंत्रियों के पास फोन नहीं गया है उसमें कई ऐसे नाम भी हो जो इस बार चुनाव हार गए है।

इस कैबिनेट में नहीं दिखेंगे ये 20 मंत्री

  1. स्मृति ईरानी
  2. सुभाष सरकार
  3. अश्विनी चौबे
  4. राजकुमार रंजन सिंह
  5. अजय मिश्रा टेनी
  6. आरके सिंह
  7. अर्जुन मुंडा
  8. अजय भट्ट
  9. अनुराग ठाकुर
  10. राजीव चंद्रशेखर
  11. निशीथ प्रमाणिक
  12. जनरल वीके सिंह
  13. साध्वी निरंजन ज्योति
  14. जॉन बारला
  15. भारती पंवार
  16. मीनाक्षी लेखी
  17. रावसाहेब दानवे
  18. कपिल पाटिल
  19. भगवत कराड
  20. नारायण राणे

यह भी पढ़ें- PM Modi New Cabinet: PM मोदी के आवास पर टी पार्टी, शामिल होने वाले बन सकते हैं मंत्री, यहां देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- PM Modi New Cabinet: मोदी के मंत्रीमंडल में कितने मंत्री हो सकते है शामिल, जानिए क्या कहता है संविधान का 91वां संशोधन

यह भी पढ़ें- PM Modi Oath: मोदी आज लगातार तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, शामिल होंगे 50-55 मंत्री

यह भी पढ़ें- PM मोदी की आयुष्मान भारत योजना में इलाज हुआ बंद, छह महीनों से करोड़ों रुपए बकाया

Story Loader