
PM Modi New Cabinet: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे आयोजित एक सादे समारोह में मोदी के साथ 50 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें दो दर्जन कैबिनेट मंत्री होंगे, अन्य स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री हो सकते हैं। आज सुबह कई सांसदों को फोन किया गया है। इसके बाद पीएम आवास पर टी पार्टी की एक मीटिग रखी गई है। माना जा रहा है कि इस 'टी पार्टी' में मौजूद नेता आज शाम को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं गया है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए है, जो इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं हो सकते है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार 2.0 में इन दिगजों को बड़ी जिम्मेजारी दी गई थी। मीडिया में चल रही खबरों पर यकीन करें तो मोदी सरकार 2.0 के 20 दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिन मंत्रियों के पास फोन नहीं गया है उसमें कई ऐसे नाम भी हो जो इस बार चुनाव हार गए है।
Published on:
09 Jun 2024 02:46 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
