28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे, प्रतिमा पर मालार्पण कर किया याद

प्रधानमंत्री मोदी आज बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करने की बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi on birsa munda jayanti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे पर हैं। उन्होंने आज बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंचकर उनकी मूर्ति पर मालार्पण कर उन्हें याद किया। बिरसा मुंडा के गांव का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले देश के पीएम है। इस दौरान उन्होंने खूंटी जिले में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही उन्होंने 'पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरुआत की।

मोदी ने जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरुआत

पीएम मोदी ने खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की गाथा हर देशवासी को प्रेरणा से भर देती है...विकसित भारत संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा..."

पीएम ने चार 'अमृत स्तंभों' को गिनवाया

उन्होंने आगे कहा कि अगले 25 वर्षों के अमृत काल में अगर हमें विकसित भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा...इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी। आज से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। इस यात्रा में सरकार मिशन मोड में देश के गांव-गांव जाएगी, हर गरीब, हर वंचित को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाया जाएगा... पीएम जन मन...यानी पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान...विकसित भारत के संकल्प का एक प्रमुख आधार है।