Video : पीएम मोदी बोले – कांग्रेस को मेरी कब्र की चिंता, मुझे विकास की
मांड्या (कर्नाटक) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि, विपक्षी कांग्रेस को केवल मेरी कब्र की चिंता है और मेरी चिंता विकास को लेकर है। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब कांग्रेस पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के लिए कब्र खोदने में व्यस्त हैं, तो मैं बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना के कार्यान्वयन में व्यस्त हूं। कांग्रेस नेता मेरे अंतिम संस्कार का सपना संजो रहे हैं। उन्होंने कहा, 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, जिसने गरीबों को लूटा। गरीबों के लिए कोई चिंता नहीं दिखाई गई। कर्नाटक के विकास के लिए लोगों को डबल इंजन की सरकार चुननी चाहिए।