scriptभारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में डेयरी सेक्टर का अहम योगदान, अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी- महिला शक्ति असल रीढ़ | PM Modi said in Ahmedabad Women power is the real backbone of the dairy sector. | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में डेयरी सेक्टर का अहम योगदान, अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी- महिला शक्ति असल रीढ़

PM Modi in Ahmedabad: पीएम गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़े डेयरी उत्पादक देश हैं। देश के दूध उत्पादन में 60 फीदसी की वृद्धि हुई है।

Feb 22, 2024 / 12:58 pm

Akash Sharma

PM Modi said in Ahmedabad – Women power is the real backbone of the dairy sector.

अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी- महिला शक्ति डेयरी सेक्टर की असल रीढ़

pm modi in Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 22 फरवरी को अहमदाबाद में कहा कि महिला शक्ति इंडिया के डेयरी सेक्टर की असल रीढ़ है। गुजरात के अहमदाबाद में पीएम गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़े डेयरी उत्पादक देश हैं। देश के दूध उत्पादन में 60 फीदसी की वृद्धि हुई है। भारत में डेयरी सेक्टर 6 फीदसी की दर से आगे बढ़ रहा है। वहीं दुनिया में यह सेक्टर 2 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नारियों, हमारी माताओ और बहनों में बहुत शक्ति हैं। वही इसकी असली रीढ़ हैं। हमारे देश के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हैं। गत 10 वर्षों में भारत में दूध उत्पादन में 60% वृद्धि हुई है।

5 big things about PM Modi's address

PM मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें

Hindi News/ National News / भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में डेयरी सेक्टर का अहम योगदान, अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी- महिला शक्ति असल रीढ़

ट्रेंडिंग वीडियो