30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी CM योगी आदित्यनाथ की चाय बेचने वाली बहन शशि से मिलीं PM मोदी की बहन बसंती बेन, देखें Video

PM Modi Sister Meets UP CM Yogi Sister: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि से मुलाकात की है। इन दोनों के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
योगी आदित्यनाथ की चाय बेचने वाली बहन शशि से मिलीं PM मोदी की बहन

योगी आदित्यनाथ की चाय बेचने वाली बहन शशि से मिलीं PM मोदी की बहन

pm modi Sister Meets UP CM Yogi Sister: तस्वीर में दिख रहीं ये दोनों महिलाएं भारत के दो सबसे ताकतवर शख्सियतों की बहनें है। इन दोनों के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रही एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन तो दूसरी महिला यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि है। यूपी सीएम की बहन शशि की कहानी आप पहले से जान रहे होंगे। यूपी सीएम की बहन शशि ऋषिकेश के पास कोठार गांव में चाय-बिस्कुट की दुकान चलाती हैं। इन दोनों की तस्वीरें देखकर कोई कह नहीं सकता कि देश की दो बड़े नेताओं की बहनें हैं। तस्वीर में दोनों जिस सादगी से एक-दूसरे से मिलती नजर आ रही हैं अंदाजा ही नहीं लग रहा ये दोनों पीएम मोदी और सीएम योगी की बहनें होगी।


पति के साथ ऋषिकेश पहुंची थी PM मोदी की बहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहनों की मुलाकात आज उत्तराखंड में हुई। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बहन पति हंसमुख के साथ ऋषिकेश के नीलकंठ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने और पूजा करने के लिए पहुंची थीं।

जहां पूजा-अर्चना के बाद बसंती बहन कोठार गांव में पार्वती मंदिर के दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की।



पूजा-पाठ के बाद योगी की बहन से की मुलाकात

इस दौरान दोनों एक-दूसरे के गले लगीं और घर परिवार के साथ अन्य विषयों पर भी दोनों ने चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन ने उनके साथ बिताए पलों को मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया। मुलाकात के बाद दोनों ने कहा कि हम दोनों बहनें अपने भाइयों पर गर्व करती हैं कि दोनों देश की सेवा में लगे हुए हैं।


पीएम मोदी की बहन से मिलकर योगी की बहन ने जाहिर की खुशी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी ने भी नरेंद्र मोदी की बहन से मिलकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे उनसे मिलकर बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि हम लोग देश के दो अलग हिस्सों से आते हैं। वह मुझे मेरी सगी बहन जैसी दिखीं। मालूम हो कि शशि की कहानी पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी है।

यह भी पढ़ें - बहनोई के निधन के बाद बहन के घर पहुंचे CM योगी, 45 मिनट तक रहे साथ