8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में PM मोदी बोले- ‘मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा’

PM Modi Speech on No Confidence Motion Debate: केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बहस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपना भाषण दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ देश के अन्य मु्द्दों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी करारा हमला बोला। पढ़ें अविश्वास प्रस्ताव की बहस में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा-  

4 min read
Google source verification
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में PM मोदी बोले- 'यह हमारा नहीं, विपक्ष का फ्लोर टेस्ट'

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में PM मोदी बोले- 'यह हमारा नहीं, विपक्ष का फ्लोर टेस्ट'

pm modi Speech on No Confidence Motion Debate: मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन से लोकसभा में बहस जारी है। आज इस बहस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ देश के अन्य मु्द्दों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी करारा हमला बोला। उल्लेखनीय हो कि अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में मंगलवार से तीखी बहस जारी है।

बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई। हिंदुस्तान में भारत माता की हत्या की गई।

राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया था। अब सबसे अंत में पीएम मोदी का भाषण जारी है। पढ़ें अविश्वास प्रस्ताव की बहस में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा-

अविश्वास प्रस्ताव पर PM मोदी का लोकसभा में भाषण

मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा

अविश्वास प्रस्ताव पर जब मोदी भाषण दे रहे थे तब बीच में विपक्षी नेताओं ने सदन से वॉकआउट किया। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि पीएम मणिपुर पर नहीं बोल रहे हैं। इसके बाद मोदी ने कहा- "लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता है वो सुनाने को तैयार होते हैं लेकिन सुनने को तैयार नहीं होते। वे झूठ फैलाकर भाग जाते हैं। इसके तुरंत बाद मोदी ने मणिपुर पर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा- "अगर विपक्ष ने गृह मंत्री की चर्चा पर सहमति जताई होती तो लंबी चर्चा हो सकती थी। अगर सिर्फ मणिपुर पर चर्चा की बात थी गृहमंत्री ने पत्र लिखकर कहा था लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा का नहीं था। इनके पेट में दर्द था लेकिन फोड़ सिर रहे थे।

मोदी ने आगे कहा "मणिपुर की स्थिति पर गृह मंत्री ने विस्तार से बताया था। लेकिन विपक्ष को राजनीति के सिवाय कुछ नहीं करना है। मणिपुर में एक अदालत का फैसला आया। उसके पक्ष-विपक्ष में परिस्थिति बनी और हिंसा का दौर शुरू हुआ। कई लोगों ने अपनों को खोया, महिलाओं के साथ अपराध हुआ। दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है। देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, हम आपके साथ हैं।"

'ये INDIA नहीं घमंडिया गठबंधन, हर कोई दूल्हा बनना चाहता है...'

पीएम मोदी बोले "ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई पीएम बनना चाहता है। इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है। बंगाल में आप TMC और कम्यूनिस्ट पार्टी के खिलाफ हैं। दिल्ली में साथ हो गए। केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ की, उसके साथ दिल्ली में इन्होंने हाथ मिला लिया। बाहर से लेबल तो बदल लेंगे लेकिन पुराने पापों का क्या होगा? आप जनता से ये पाप नहीं छिपा सकते। अभी हालात ऐसे हैं तो हाथों में हाथ हैं, जहां हालात बदले तो छुरियां निकल जाएंगी।"

विपक्ष को भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर भरोसा

मोदी ने कहा "हमारी सरकार जो भी योजना लाई उसका कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने मजाक उड़ाया। कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भारत और उसके सामर्थ्य पर कभी भरोसा नहीं रहा। जैसे पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था। आतंकवादी भेजता था और सब करके मुकर जाता था। कांग्रेस को पाकिस्तान से ऐसा प्रेम था कि उसकी बात पर भरोसा हो जाता था। कांग्रेस को कश्मीर के आम लोगों पर नहीं हुर्रियत पर विश्वास था। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक लेकिन इनको भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर भरोसा था। आज कोई भी भारत के लिए अपशब्द बोलता है तो इनको उसपर तुरंत विश्वास हो जाता है। इनको भारत को बदनाम करने में मजा आता है। कांग्रेस को भारत की कोरोना वैक्सीन पर भी विश्वास नहीं था। अब देश की जनता को कांग्रेस में अविश्वास है, उसपर भरोसा नहीं है।"


भारत की छवि पर दाग लगाने की हो रही कोशिश

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी बोले- "हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को सुधारा है। इसे फिर एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। विपक्ष के नेता कोशिश में लगे हैं कि भारत के छवि में किसी तरह दाग लग जाए लेकिन दुनिया को भारत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। विश्व में समकूल वातावरण के बीच विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के विश्वास को तोड़ने की विफल कोशिश की है। विपक्ष इस वक्त भारत से जुड़ी कोई अच्छी बात सुन नहीं सकता।

2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। आज, मैं देख सकता हूं कि विपक्ष तय कर लिया है कि NDA और BJP जनता के आशीर्वाद से 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे, पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विपक्ष ने मेहनत नहीं की

विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तंज कसते हुए पीएम बोले- "अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने सही से चर्चा नहीं की। मोदी बोले कि फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है। जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आएं। अपने में थोड़ा बदलाव लाएं। आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आएं लेकिन पांच साल में भी कुछ नहीं बदला।

अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जवाब देते हुए पीएम मोदी बोले- देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है। इसके लिए देश की जनता का आभार। कहते हैं भगवान बहुत दयालू है। वह किसी ना किसी माध्यम से इच्छाओं की पूर्ति करता है। मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया। 2018 में भी ये ईश्वर का आदेश था कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आए थे। प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं, ये विपक्ष का ही फ्लोर टेस्ट है। एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।


गुरुवार को इन नेताओं ने दिया भाषण

इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार की बहस वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के भाषण से शुरू हुआ था। निर्मला सीतारमण के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना भाषण दिया था। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा कि किस राज्य में थानों से 5 हजार हथियार और लाखों गोलियां लूटी गईं।

यह भी पढ़ें - अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में लोकसभा में क्या कुछ बोले राहुल गांधी