27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी आज UAE दौरे के लिए होंगे रवाना, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

PM Modi visit to UAE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-7 की बैठक के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे। वहां, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अबू धाबी से स्वदेश लौट आएंगे।

2 min read
Google source verification
PM Modi visit to UAE

PM Modi visit to UAE

pm modi visit to UAE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी की यात्रा के दौरान कहा कि वह समूह और इसके भागीदारों के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। पीएम मोदी G-7 बैठक के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे पर जा रहे है। वहां राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर उनको बधाई भी देंगे। इसके बाद अबू धाबी से स्वदेश लौट आएंगे।

यूएई राष्ट्रपति से मिलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मनी से संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ एक बैठक शामिल होने के लिए अबू धाबी जाएंगे। यूएई में थोड़ा समय बिताएंगे और यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर निजी तौर पर शोक प्रकट करेंगे।

यह भी पढ़ें- 'गरीब देश पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं, ये गलत धारणा है' : G-7 शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

13 मई को हुआ था पूर्व राष्ट्रपति का निधन
आपको बता दें कि यूएई के पूर्व राष्ट्रपति जायद अल नाहयान का 13 मई को निधन हो गया था। उन्होंने 3 नवंबर 2004 को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कामकाज संभाला था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भारत की तरफ से संवेदना प्रकट करने के लिए यूएई गए थे। पीएम मोदी ने ट्वीट करके उन्हें एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता बताया था, जिनके तहत भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए।

पीएम ने जलवायु, ऊर्जा और स्वास्थ्य पर बात की
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि जी-7 में पीएम मोदी ने जलवायु, ऊर्जा और स्वास्थ्य पर चर्चा की है। वहीं, दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री ने खाद्य सुरक्षा और लैंगिक समानता के मुद्दों को संबोधित किया। आतंकवाद पर बात करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो सहित अन्य नेताओं को यह स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी के सामने प्रमुख वैश्विक चुनौतियों में से एक आतंकवाद है।