28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day 2022: ‘मानवता के लिए योग’ थीम पर मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 8वें योग दिवस की शुरुआत मैसूर पैलेस गार्डन में योग करके की है। पीएम मोदी ने निर्देश पर अमृत काल को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के 75 मंत्री देश की सांस्कृतिक विरासत की 75 महत्वपूर्ण जगहों पर योग करते दिखाई देंगे। मंत्रियों में जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयम्बटूर में रहेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह त्रयम्बकेश्वर मंदिर, नासिक में योग करेंगे।

3 min read
Google source verification
pm_modi_mysuru.jpg

मैसूर के पैलेस ग्राउंड में पहुंच कर पीएम मोदी ने कहा कि इस 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मैं सभी को बधाई देता हूं। आज विश्व के सभी भागों में योग का अभ्यास किया जा रहा है। योग हमारे लिए शांति लाता है। योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है, यह हमारे राष्ट्रों और दुनिया में शांति लाती है...पीएम मोदी ने कहा कि
यह पूरा ब्रह्मांड हमारे अपने शरीर और आत्मा से शुरू होता है। ब्रह्मांड हम से शुरू होता है। पीएम ने कहा कि योग हमें अपने भीतर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता की भावना पैदा करता है।

बता दें आज, भारत समेत पूरी दुनिया में आज (21 june) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। 8वें योग दिवस के लिए खास तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कर्नाटक के मशहूर मैसूर पैलेस (Mysuru Palace) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं...पीएम मोदी सुबह 6.30 पर मैसूर के प्रसिद्ध।

अमृत काल को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खुद पीएम मोदी इस अवसर पर अलग-अलग आसनों का योग भी करेंगे। कर्नाटक के मैसूर में मैसूर पैलेस ग्राउंड में पीएम मोदी सैकड़ो लोगों के साथ योगक्रिया करेंगे। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पीएम मोदी पूरे विश्व मे योग की अलख जगाने की शुरुआत करेंगे।

मैसूर पैलेस मैदान में प्रधान मंत्री के साथ 15,000 से अधिक लोग योग समारोह में भाग लेंगे। प्रधान मंत्री मोदी ने सोमवार को twitter पर कहा, "कल, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस बार इसकी थीम रखी गई है 'मानवता के लिए योग' , आइए हम इस योग दिवस को सफल बनाएं और योग को और लोकप्रिय बनाएं।"
इस विषय को बहुत विचार-विमर्श / परामर्श के बाद चुना गया है और यह उचित रूप से चित्रित करता है कि कैसे COVID-19 महामारी के चरम के दौरान, योग ने पीड़ा को कम करने में मानवता की सेवा की और COVID के बाद के भू-राजनीतिक परिदृश्य में भी, यह लोगों को राहत लेकर लाएगा। एक साथ करुणा, दया के माध्यम से, एकता की भावना को बढ़ावा दें और दुनिया भर के लोगों के बीच इस लोकप्रिय बनाएं।

भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत काल को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय ने योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के लिए 75 स्थानों की पहचान की है। जबकि आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल प्रधान मंत्री के साथ मैसूर से शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर में वायुसेना अड्डे पर योग करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में योग करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली के पुराना किला में मौजूद रहेंगे जबकि शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी प्रतिष्ठित लाल किले में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे। हैदराबाद में हुसैन सागर झील से योग समारोह जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर में मौजूद रहेंगे। कानून मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में योग करेंगे जबकि भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे प्रतिष्ठित पुरी समुद्र तट से योग समारोह में शामिल होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के कोणार्क में सूर्य मंदिर में मौजूद रहेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली में जंतर मंतर पर , वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में मरीन ड्राइव पर और गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, हम्पी में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, ग्वालियर में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा नागपुर में जीरो माइलस्टोन पर किला, सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर में रेत के टीलों पर योग करेंगे।

2014 से शुरू हुआ सिलसिला

27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विचार रखे था। भारत द्वारा पारित मसौदा प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था। योग की सार्वभौमिक मान्यता और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।

Story Loader