
PM Modi working lunch meeting with france president emmanuel macron
G20 summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतमंडपम में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में यूके, जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। इसी कड़ी में पीएम मोदी रविवार यानी 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
[typography_font:14pt;" >अमिताभ कांत ने कही ये बात
जी-20 घोषणापत्र को मंजूरी मिलने पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बताया कि इसमें किन मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने एक्स( पूर्व में ट्विटर ) पर लिखा- "नई दिल्ली जी-20 घोषणापत्र मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास, एसडीजी पर प्रगति में तेजी लाना, सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान और बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करने पर केंद्रित है।"
यह भी पढ़ें: अक्षरधाम मंदिर का दीदार करने पहुंचे ऋषि सुनक, जानिए 1 घंटे में क्या - क्या करेंगे ‘भारत के दामाद’
Updated on:
10 Sept 2023 09:49 am
Published on:
10 Sept 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
