7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिहार में गरजे पीएम मोदी, कहा- जंगलराज वाले फिर से मौका तलाश रहे

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को पंजे और लालटेन वालों ने बर्बाद कर दिया है।

PM Modi (Photo-ANI)
PM Modi (Photo-ANI)

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश (CM Nitish) का योगदान अतुल्यनीय रहा है। बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामें करने का मौका फिर से ढूंढ रहे हैं। वह इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता को हिदायत देते हुए कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों की बेहतरी के लिए, आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहना है। समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठे लोगों को कोसो दूर रखना है।

विकास की गति को बनाए रखना है

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़के बनी हैं। 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा गया है। 45 हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें: गोली चली या चलवाई! कोई जंगलराज नहीं कहेगा, पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं: तेजस्वी

बिहारी स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भाई-बहन कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं, लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। इन्होंने मिलकर ऐसी लूट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करके सीएम नीतीश की अगुवाई में NDA की सरकार ने बिहार में विकास को पटरी पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए अभी बहुत कुछ करना है। हमारे नौजवानों ने सिर्फ जंगलराज की कथाएं सुनी हैं, उन्हें अदाजा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी।

सबकुछ हमने किया है: नीतीश

सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जब 2005 में NDA की सरकार बनी थी, तब से हमने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती है, उन्होंने कुछ नहीं किया है।