25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘विपक्ष सनातन को तहस नहस करना चाहता है, हर सनातनी को…’, INDIA गठबंधन पर PM मोदी ने साधा निशाना

PM Narendra Modi Statement on Sanatan Dharm Row: विपक्षी गठबंधन में शामिल नेताओं की और से सनातन धर्म पर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
pm_on_sanatan_23.jpg

PM Narendra Modi Statement on Sanatan Dharm Row: जी-20 की सफलता का जश्न मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के बीना पहुंचे। यहां उन्होंने 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सनातन धर्म पर जारी विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA'पर निशाना साधा। पीएम मोदी बोले- 'विपक्ष ने INDI ALLIANCE बनाया है। इसे कोई घमंडिया गठबंधन भी कह रहा है। मुंबई की बैठक में घमंडिया गठबंधन ने नीति बनाई है। उनका छिपा हुआ एजेंडा है। इनकी नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की। भारतीयों की आस्था पर हमला करने की नीति है। ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं। सनातन परंपरा को समाप्त करने की सोच रहे हैं। गांधी, लक्ष्मीबाई ने सनातन से प्रेरणा ली थी, लेकिन ये घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं, सनातन को तहस नहस करना चाहते हैं।लेकिन इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।'


इस अंदाज में पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

जब से सनातन धर्म को लेकर विवाद शुरू हुआ तभी से इस बात का इंतजार सभी कर रहे थे कि आखिर पीएम मोदी का इस बयान पर क्या रुख होता है। आज मध्य प्रदेश में अपने संबोधन के दौरान वो बोले- "इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस 'सनातन धर्म' को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी...यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) 'सनातन धर्म' को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी 'सनातनियों' और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा..."

आगे उन्होंने कहा - "ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है... इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। INDI गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है। INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो...।"