scriptरूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM मोदी ने की व्लादिमीर पुतिन से बात, शांति की अपील, कहा- बातचीत से सुलझाएं मसला | PM Narendra Modi Called Meeting on Ukraine Russia War | Patrika News
राष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM मोदी ने की व्लादिमीर पुतिन से बात, शांति की अपील, कहा- बातचीत से सुलझाएं मसला

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। पीएम मोदी ने पुतिन से शांति और युद्ध को तत्काल समाप्त करने की अपील की और कहा कि आपसी बातचीत से मसला सुलझाएं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन ने भी प्रधानमंत्री को यूक्रेन के संबंध में ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है।

Feb 25, 2022 / 06:22 am

Arsh Verma

PM Narendra Modi Called Meeting on Ukraine Russia War

PM Narendra Modi Called Meeting on Ukraine Crisis:

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से दुनियाभर में तनाव का माहौल है। यूक्रेन संकट को लेकर भारत में पीएम मोदी की गुरुवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS)की उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। इस बैठक में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री समेत NSA अजीत दोभाल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसके बाद देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। पीएम मोदी ने पुतिन से शांति और युद्ध को तत्काल समाप्त करने की अपील की और कहा कि आपसी बातचीत से मसला सुलझाएं।

इन सब में भारत के लिए बड़ी समस्या यूक्रेन में फसे अपने नागरिकों को वहा से निकलने की है। यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय हैं, जिन्हें निकालने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर काम किया जा रहा है।कुछ खबरों के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के बॉर्डर के कुछ इलाके में टीम को एक्टिव कर दिया है है। ताकि उनसे भारतीय संपर्क साध सकें।

पीएम मोदी और पुतिन के बीच हुई ये बात:

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने लंबे समय से दृढ़ विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति की अपील करते हुए हिंसा की तत्काल समाप्ति की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।
यूक्रेन में फसे भारतीयों को लेकर पीएम मोदी ने विशेष रुपंस उनकी सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रपति पुतिन से बात की और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी की बातचीत से पहले विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीय लौट सकेंगे।

वैकल्पिक व्यवस्था पर फोकस:
यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

क्या बोला यूक्रेन में भारतीय दूतावास:
बता दें कि यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों को राहत दी है। दूतावास की ओर से कहा गया है कि, व्याकुल न हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें। दूतावास ने कहा कि यूक्रेन वायु क्षेत्र के नागरिक विमानों के लिये बंद किये जाने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को निकालने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्ध: विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन बॉर्डर पर टीम को किया एक्टिव, भारतीयों को निकलने का प्रयास तेज

Home / National News / रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM मोदी ने की व्लादिमीर पुतिन से बात, शांति की अपील, कहा- बातचीत से सुलझाएं मसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो