30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

96 वर्ष के हुए बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं ने घर जाकर दी बधाई

लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह गए।

less than 1 minute read
Google source verification
modi_advani.jpg

देश के पूर्व डिप्टी पीएम और पूर्व भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी आज 96 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देर शाम उनके आवास जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाजपा के दिग्गज नेता रहे आडवाणी के आवास पर पहुंचकर उनसे मिले। पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने, लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ही लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं, जिन्होंने महान योगदान दिया है, जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं।" दिन भर चुनावी दौरे पर व्यस्त रहने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।