Video: शिवमोग्गा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद बेलगावी में PM मोदी का रोड-शो, खूब जुटी भीड़
PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरे में पीएम मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कर्नाटक के विकास, भारत के एविएशन सेक्टर के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात किया। एयरपोर्ट के उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने बेलगावी में एक रोड-शो भी किया। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में हजारों लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों किनारे जुटी थी। लोग पीएम मोदी पर फूलों की बारिश करते नजर आए। देंखे वीडियो।