
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के पंजाब ( Punjab ) दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सुबह पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। फिर सड़क मार्ग से ही जाने की फैसला लिया।
प्रधानमंत्री की इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
यह भी पढ़ेँः PM Modi Punjab Rally: तेज बरसात के कारण पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, दिल्ली लौटे
पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के मुताबिक उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी।
ये है पूरा मामला
गृह मंत्रालय के मुताबिक डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक किया हुआ था। पीए मोदी को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।
इस सुरक्षा चूक के बाद, पीएम मोदी के काफिले को बठिंडा एयरपोर्ट (Bathinda airport) पर वापस जाने का निर्णय लिया गया। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस की ओर से भी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हुसैनीवाला जाने के लिए कोई सड़क मार्ग है ही नहीं। ऐसे में पीएम मोदी ने इसके लिए सड़क रूट क्यों चुना?
नड्डा ने बताया दुखद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखने के लिए प्रदेश पहुंचा, उसकी सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से ये बड़ी चूक काफी दुखद है।
शिवराज बोले- हार से डर हुई चन्नी सरकार
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की चन्नी सरकार अपनी हार से डर गई है। यही वजह है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक सामने आई है।
Published on:
05 Jan 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
