17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart India Hackathon: पीएम मोदी आज स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में शामिल हो रहे छात्रों से करेंगे चर्चा

Smart India Hackathon: पीएम नरेंद्र मोदी आज स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में शामिल हो रहे छात्रों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही छात्रों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से किया जाता है।

2 min read
Google source verification
pm-narendra-modi-to-discuss-with-students-participating-in-smart-india-hackathon-today.jpg

PM Narendra Modi to discuss with students participating in Smart India Hackathon today

Smart India Hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में शामिल हो रहे छात्रों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री छात्रों से चर्चा भी करेंगे। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का आयोजन 25 अगस्त 2022 से लेकर 29 अगस्त तक होगा, जिसका उद्देश्य नवाचार, समस्या के समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति को विकसित करना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में 15 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे, जिसमें सभी विजेताओं को एक लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इस साल का स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का पांचवां संस्करण है, जिसको 2017 में शुरु किया गया था। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन छात्रों को समाज, संगठनों और सरकार की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है।


स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत 2017 में हुई है, जिसके बाद से लगातार इसका दायरा बढ़ रहा है। हर साल इसमें भाग लेने वाले छात्रों और समस्या विवरण प्रदान करने वाले संगठनों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।


समस्याओं के समाधान के लिए किया जाएगा काम

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में शामिल होने वाले छात्रों से रूबरू होंगे। इस साल के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में छात्र अपराध अनुमान मॉडल के विकास, कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग का यूज करके हॉटस्पॉट का नक्शा तैयार करने, जल्दी खराब होने वाले खाद्य सामग्रियों के लिए शीत आपूर्ति शृंखला की निगरानी प्रणाली, उच्च क्षमता वाले 3D मॉडल तैयार करने के साथ अन्य कई समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जाएगा।


सरकार की ओर से बताया गया है कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के पहले संस्करण में लगभग 7,500 टीमों ने भाग लिया, जिसके हिसाब से इस साल भाग लेने वाली टीमों में 4 गुना वृद्धि देखी गई है। प्रत्येक समस्या विवरण पर स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के विजेताओं को 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। स्टूडेंट इनोवेशन कैटेगरी के तहत विजेता टीमों को 1 लाख रुपए, 75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित