
PM NArendra Modi to inaugurate Kochi Water Metro
अपने मेट्रो ट्रेन के बारे में सुना होगा। देश के कई शहरों में मेट्रो ट्रेन की सर्विस है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अगले हफ्ते देश को एक और मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पर यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से काफी अलग होगी। दूसरी मेट्रो तो पटरियों पर दौड़ती हैं, पर पीएम मोदी अगले हफ्ते जिस मेट्रो का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वो पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी पर चलेगी। वॉटर मेट्रो (Water Metro) नाम के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ पीएम मोदी 25 अप्रैल को करेंगे।
कोच्चि में होगा वाटर मेट्रो का शुभारंभ
वॉटर मेट्रो का शुभारंभ केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi) शहर में होगा। पिछले कुछ समय से कोच्चि में वॉटर मेट्रो का शुभारंभ होने की अटकलें थी, जिसकी अब पुष्टि हो गई है।
देश की पहली वॉटर मेट्रो
कोच्चि में 25 अप्रैल से शुरू हो रही वॉटर मेट्रो देश की पहली वॉटर मेट्रो होगी। सिर्फ भारत में ही नहीं, साउथ एशिया में भी यह पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी। कोच्चि के लोग भी इस वॉटर मेट्रो के लिए काफी उत्साहित हैं। कोच्चि में शुरू होने वाली वॉटर मेट्रो की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं और तस्वीरों को देखकर यह साफ है कि वॉटर मेट्रो देखने में भी बेहतरीन लगती है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी क्यों चुनाव से पहले काटती है कई विधायकों के टिकट? अमित शाह ने बताई वजह
किस रूट पर चलेगी कोच्चि की वॉटर मेट्रो?
रिपोर्ट के अनुसार कोच्चि की वॉटर मेट्रो के चलने के दो रूट होंगे। पहला रूट हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स होगा और दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड होगा।
करोड़ों का होगा खर्चा
फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।
इस पूरे वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का खर्चा करीब 747 करोड़ रुपये है। एक बोट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये होगी और इसमें 100 यात्रियों की जगह होगी। हालांकि इसमें सीटें 50 ही होंगी। रिपोर्ट के अनुसार वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाली बोट्स में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और सेफ्टी के लिहाज से भी ये अच्छी होंगी।
यह भी पढ़ें- 'देश में कानून से ऊपर कोई नहीं, राहुल गांधी भी नहीं' - अमित शाह
Published on:
22 Apr 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
