30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, 80 हजार को मिलेगी नौकरी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेमीकंडक्टर के उत्पादन के लिए 1,25,600 करोड़ रुपए के निवेश और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 80 हजार रोजगार के अवसर सृजित करने वाली तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी प्रदान कर दी।

2 min read
Google source verification
cabinet_approves00.jpg

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सेमीकंडक्टर के उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 1,25,600 करोड़ रुपए के निवेश और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 80 हजार रोजगार के अवसर सृजित करने वाली तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके अतिरिक्त, छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने और एक करोड़ घरों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए 75,021 करोड़ रुपए की पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भी मंजूरी दे दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 'भारत में सेमीकंडक्टरों और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास' के तहत अगले 100 दिनों के भीतर तीनों इकाइयों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए दिसंबर 2021 में कुल 76 हजार करोड़ रुपए के व्यय के साथ अधिसूचित किया गया था। जून, 2023 में मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के लिए माइक्रोन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इस इकाई का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है।

60 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार

- सरकार ने बताया कि सेमीकंडक्ट की ये इकाइयां 20 हजार उन्नत प्रौद्योगिकी नौकरियों का प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 60 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेंगी।
- ये इकाइयां डाउनस्ट्रीम ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, दूरसंचार विनिर्माण, औद्योगिक विनिर्माण और अन्य सेमीकंडक्टर उपभोक्ता उद्योगों में रोजगार सृजन में तेजी लाएंगी।

टाटा को बड़ी जिम्मेदारी, दो गुजरात और एक असम में

1- टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) ताइवान के पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी। इस फैब का निर्माण गुजरात के धोलेरा में किया जाएगा। इस फैब में 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
2- टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएटी) असम के मोरीगांव में 27 हजार करोड़ रुपए के निवेश से एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करेगी। इसके चिप ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, मोबाइल फोन आदि में उपयोग होंगे।
3- सीजी पावर रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन, जापान और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, थाईलैंड के साथ साझेदारी में गुजरात के साणंद में 7600 करोड़ रुपए के निवेश से एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करेगा।
यह यूनिट उपभोक्ता, औद्योगिक, ऑटोमोटिव इत्यादि के लिए चिप का निर्माण करेगी।

Story Loader