
PM undermining basis of constituency-based parliamentary democracy: Chidambaram
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने रविवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचन क्षेत्र आधारित संसदीय लोकतंत्र के आधार को कमजोर कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा देश में राष्ट्रपति शासन की शुरुआत करना चाहती, जो बहुसंख्यकवाद को मजबूत करेगा। दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "यह ध्यान रखने की जरूरत नहीं है कि आपका उम्मीदवार कौन है? आपको केवल कमल के फूल को याद रखना है। कमल को आपका हर वोट, मोदी के लिए आपका आशीर्वाद होगा।"
प्रधानमंत्री के इसी बयान का जिक्र करते हुए पी चिंदबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि संसदीय बहसों और प्रेस कांफ्रेंस से दूर रहने के बाद प्रधानमंत्री अब निर्वाचन क्षेत्र आधारित संसदीय लोकतंत्र के आधार को ही कमजोर कर रहे हैं।
कोई माफी नहीं, कोई इस्तीफा नहीं: चिंदबरम
एक निजी चैनल की वेबसाइट में लिखे लेख के अनुसार पी चिदंबरम ने मोरबी हादसे को लेकर भी BJP सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कि मोरबी हादसे के बाद किसी ने इस्तीफा देने की पेशकश नहीं की और न ही माफी मांगी। उन्होंने कहा कि "पुल गिर गया है। यह भगवान का काम नहीं है बल्कि धोखाधड़ी के कारण है।
भारत की राजनीतिक शासन प्रणाली में 'जवाबदेही' शब्द अनुपस्थित
पी चिंदबरम ने कहा कि भारत की राजनीतिक शासन प्रणाली में 'जवाबदेही' शब्द अनुपस्थित है। उन्होंने पूछा कि क्या ठेकेदार ने पुल को जनता के लिए फिर से खोलने के लिए अधिकारियों की अनुमति ली थी?
क्या वास्तव में मोरबी पुल में मरम्मत का काम किया गया: पी चिंदबरम
पी चिंदबरम ने सवाल करते हुए कहा कि क्या वास्तव में मरम्मत और नवीनीकरण किया गया था? सबसे अधिक संभावना है नहीं है। जांच एजेंसी द्वारा स्थानीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए गए प्रारंभिक सबूतों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि जंग लगे केवल में पॉलिश और पेंट किए गए थे, बदले नहीं गए थे।
यह भी पढ़ें: आदमपुर में भजन लाल के परिवार का दबदबा बरकरार, BJP के भव्य बिश्नोई को मिली जीत
Published on:
06 Nov 2022 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
