2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP MLC के चाचा की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साजिश रचने के आरोप में पत्नी को किया गिरफ्तार

Murder Of BJP Councillor's Uncle: महाराष्ट्र बीजेपी एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Ashib Khan

Dec 26, 2024

Crime News

Crime News

Murder Of BJP Councillor's Uncle: महाराष्ट्र बीजेपी एमएलसी योगेश तिलेकर (Yogesh Tilekar) के चाचा की हत्या के मामले (Murder Of BJP Councillor's Uncle) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सतीश वाघ (Satish Wagh) की पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करने को कहा था और उसकी हत्या की सुपारी चार लोगों को दी थी। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

अपरहण कर की गई थी हत्या

पुलिस ने बताया कि सतीश वाध का 9 दिसंबर को पुणे जिले में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पुणे शहर के हडपसर क्षेत्र में शेवालवाड़ी चौक के पास एक कार में डाल दिया गया था और अपहरण स्थल से करीब 40 किमी दूर यवत के पास उनकी हत्या कर दी गई थी। 

महिला को बुधवार को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बलकावड़े ने मामले में कहा कि बुधवार को मोहनी वाघ को गिरफ्तार किया गया, जब सबूतों से पता चला कि वह अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल थी। जांच करने पर पता चला कि महिला ने अपने पूर्व किराएदार अक्षय जावलकर से अपने पति की हत्या करने को कहा था। इसके बाद अक्षय जावलकर ने वारदात को अंजाम देने के लिए चार अन्य लोगों को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि कई वर्षों तक सतीश वाघ के यहां पर अक्षय जावलकर का परिवार किराएदार था।

पुलिस ने इन लोगों को भी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मोहनी वाघ और अक्षय जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा, नवनाथ अर्जुन गुरसाले, विकास सीताराम शिंदे और आतिश जाधव को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: ‘कांग्रेस प्रत्याशियों को फंडिंग कर रही BJP,’ दिल्ली चुनाव से पहले AAP का बड़ा आरोप