
साइबराबाद एसओटी पुलिस ने जनवाड़ा के एक आलीशान फार्महाउस में एक वीआईपी रेव पार्टी (VIP Rave Party) का भंडा फोड़ दिया। बताय जा रहा है की इस पार्टी के आयोजन में बीआरएस (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष KTR के साले राज पकाला भी शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब और ड्रग्स जब्त किया।
छापेमारी के बाद पार्टी में शामिल लोगों का ड्रग्स टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें से एक व्यक्ति कोकीन के लिए पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस रेव पार्टी के आयोजक और शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और पार्टी में शामिल अन्य लोगों की गतिविधियों की भी जांच की जाएगी। यह घटना न केवल स्थानीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह एक बड़े सामाजिक मुद्दे की ओर भी इशारा करती है।
इसके बाद शराब की सभी बोतलें एक्साइज पुलिस को सौंप दी गई है, और इस पर एक्साइज एक्ट (Excise Act) की धारा 34 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फार्महाउस के मालिक और आयोजक पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Updated on:
27 Oct 2024 04:55 pm
Published on:
27 Oct 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
