
असम पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। कछार जिले में एक व्यक्ति के पास से 18 हजार याबा टैबलेट जब्त की है। अतंरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। असम-मणिपुर-मिजोरम पर स्थित कछार जिले में हुई कार्रवाई एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्करी के गिरोह का पर्दाफांस किया गया। इस कार्रवाई में आजादउद्दीन बारलास्कर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके वाहन में ये नशाखोरी के टैबलेट बरामद किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। मामले की जांच जारी है।
एक महिला भी गिरफ्तार
कछार में ही एक दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला लबोक गांव में मादक पदार्थों की तस्करी कर री थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 38 साल की महिला मीना कुमारी सरमा के घर पर छापा मारकर तलाशी तो 100 साबुन के डिब्बों में 1.30 किलोग्राम नशीले पदार्थ मिला।
Published on:
24 Sept 2023 05:54 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
