
Statue of Unity: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उस पोस्ट में दावा किया गया है कि गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) में दरार पड़ गई है और वह कभी भी गिर सकती है। इस पोस्ट पर पुलिस ने अब एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की बनाई गई 182 मीटर ऊंची प्रतिमा एक प्रमुख आकर्षण है।
‘रागा 4 इंडिया’ नामक यूजर ने 8 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर एक पोस्ट किया था। उसमें लिखा था कि प्रतिमा कभी भी गिर सकती है क्योंकि उसमें दरारें पड़ने लग गई है। इस पोस्ट में प्रतिमा की पुरानी तस्वीर भी है जो उसके निर्माण के समय की जान पड़ती है। हालांकि अब यह पोस्ट नजर नहीं आ रही है क्योंकि यूजर ने इसकों हटा दिया है।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि लोगों में भय और चिंता पैदा करने के लिए कोई भी बयान, झूठी सूचना, अफवाह या रिपोर्ट आदि बनाने, प्रकाशित या प्रसारित करने से संबंदित बीएनएस की धारा 353 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
10 Sept 2024 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
