
पंजाब के कपूरथला जिले में निहंग सिखों और पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई है। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुवार तड़के निहंग सिखों के साथ झड़प में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 3 अन्य पुलिस के जवान घायल हो गए, जो फिलहाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक कांस्टेबल की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है, जो सुल्तानपुर लोधी पुलिस स्टेशन में तैनात था। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रत करने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
तीन दिनों से आमने-सामने हैं दो निहंग समूह
इस घटना के बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे। मुख्य गुरुद्वारा बेर साहिब के सामने स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर नियंत्रण को लेकर दो निहंग समूह पिछले तीन दिनों से आमने-सामने हैं।
निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर बरसाई गोलियां
कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजबीर सिंह हुंडल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। मीडिया में चल रही खबरों घायलों की संख्या तीन बनाई जा रही है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति काबू में है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों मेें बारिश तो पहाड़ों पर होगी जमकर बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़ें- Uttarkashi tunnel collapse: उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण, ऑगर मशीन आई खराबी, दिल्ली से बुलाए एक्सपर्ट
Published on:
23 Nov 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
