scriptधार्मिक पोस्टर में लगी पोर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर, फिर मच गया बड़ा बवाल | Porn star Mia Khalifa picture was used on religious poster then big uproar ensued | Patrika News
राष्ट्रीय

धार्मिक पोस्टर में लगी पोर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर, फिर मच गया बड़ा बवाल

Mia Khalifa Poster Tamil Nadu: तमिलनाडु में आदि पेरुक्कु उत्सव के लिए एक होर्डिंग पर पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, जिसमें वह पारंपरिक दूध का बर्तन लिए हुए थीं।

चेन्नईAug 09, 2024 / 10:52 am

Anish Shekhar

Mia Khalifa Poster Tamil Nadu: तमिलनाडु के कोरुविमलाई में पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की तस्वीर वाले एक धार्मिक होर्डिंग का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट पर सामने आया। आदि पेरुक्कू उत्सव के लिए लगाए गए होर्डिंग में मिया खलीफा को पारंपरिक दूध का बर्तन ले जाते हुए दिखाया गया था। बाद में इसे हटा दिया गया। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मगराल पुलिस स्टेशन ने बाद में होर्डिंग को हटा दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मिया खलीफा की तस्वीर को संशोधित करके उन्हें ‘पाल कुडम’ (दूध का बर्तन) पकड़े हुए दिखाया गया है, जो शक्ति या दिव्य ऊर्जा के सम्मान में त्योहार में एक पारंपरिक भेंट है। इस बदलाव ने त्योहार में शामिल होने वालों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं दोनों के बीच विवाद को जन्म दे दिया है।

‘प्रिंटर की शरारत’

इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे “प्रिंटर की शरारत” बताया और उसकी गिरफ़्तारी की मांग की। अन्य लोगों ने इस पूरी स्थिति पर मज़ाक करते हुए कहा, “तमिलनाडु में पोस्टर की लत अगले स्तर पर है।”

Hindi News/ National News / धार्मिक पोस्टर में लगी पोर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर, फिर मच गया बड़ा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो