
Mia Khalifa Poster Tamil Nadu: तमिलनाडु के कोरुविमलाई में पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की तस्वीर वाले एक धार्मिक होर्डिंग का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट पर सामने आया। आदि पेरुक्कू उत्सव के लिए लगाए गए होर्डिंग में मिया खलीफा को पारंपरिक दूध का बर्तन ले जाते हुए दिखाया गया था। बाद में इसे हटा दिया गया। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मगराल पुलिस स्टेशन ने बाद में होर्डिंग को हटा दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मिया खलीफा की तस्वीर को संशोधित करके उन्हें 'पाल कुडम' (दूध का बर्तन) पकड़े हुए दिखाया गया है, जो शक्ति या दिव्य ऊर्जा के सम्मान में त्योहार में एक पारंपरिक भेंट है। इस बदलाव ने त्योहार में शामिल होने वालों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं दोनों के बीच विवाद को जन्म दे दिया है।
इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे “प्रिंटर की शरारत” बताया और उसकी गिरफ़्तारी की मांग की। अन्य लोगों ने इस पूरी स्थिति पर मज़ाक करते हुए कहा, “तमिलनाडु में पोस्टर की लत अगले स्तर पर है।”
Published on:
09 Aug 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
